24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगापार हरिणमार व झौवाबहियार पंचायत के बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंचा प्रशासन

बरियारपुर : प्रखंड के गंगा पार विंदादियारा हरिणमार एवं झौवाबहियार पंचायत के बाढ़ पीड़ितों तक प्रशासन राहत नहीं पहुंचा सकी है. जिसके कारण वहां त्रासदी का माहौल देखा जा रहा है. हर तरफ बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. इधर प्रखंड के नीरपुर गांव में बाढ़ के पानी […]

बरियारपुर : प्रखंड के गंगा पार विंदादियारा हरिणमार एवं झौवाबहियार पंचायत के बाढ़ पीड़ितों तक प्रशासन राहत नहीं पहुंचा सकी है. जिसके कारण वहां त्रासदी का माहौल देखा जा रहा है. हर तरफ बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. इधर प्रखंड के नीरपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गयी.

हरिणमार एवं झौवाबहिया पंचायत पूरी तरह से बाढ़ में डूब गया है. गांव के गलियों से लेकर सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग मचान बनाकर समय गुजार रहे हैं. जदयू नेता प्रीतम सिंह जब गुरुवार को गांव पहुंचे तो पीड़ितों ने अपनी समस्या सुनाते हुए रो पड़े.
झौवाबहियार पंचायत का वार्ड संख्या 8 एवं 9 पूरी तरह से बाढ़ में डूब चुका है. बावजूद इसके यहां किसी को न पॉलीथिन, चूड़ा, गुड़ दिया गया और न ही कोई प्रशासनिक पदाधिकारी देखने आये. गोगरी जाने वाले मार्ग में पानी भर गया है और उसमें तेज बहाव है. जिसके कारण गोगरी से भी संपर्क भंग हो गया. हरिणमार पंचायत के शिव मंदिर में राहत शिविर चलने की बात कही जा रही थी.
लेकिन जब वहां प्रभात खबर की टीम गयी तो वहां कोई शिविर नहीं मिला. लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इस दोनों पंचायत के लोग भगवान भरोसे जिंदगी काट रहे हैं. राजधान टोला, डुमरिया टोला, कारेमंडल टोला, हंसु सिंह टोला सहित दर्जन भर टोला बाढ़ में डूब चुका है.
ग्रामीणों ने प्रशासन पर इस दोनों पंचायत के लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. प्रीतम सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे खुद डीएम से जाकर मिलेंगे और उन्हें यहां के विभिषिका को बतायेंगे. आशा है कि यहां के लोगों को शीघ्र ही राहत मुहैया कराया जायेगा. क्षेत्र दौरा में उनके साथ युवा प्रखंड अध्यक्ष चन्द्र दिवाकर कुमार, अवधेश मंडल, सर्वजीत सम्राट उर्फ शंभु, मनोज कुमार, मंटू कुमार सहित अन्य शामिल थे.
दो वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत: प्रखंड के नीरपुर गांव निवासी छुलो मंडल का दो वर्षीय पुत्री की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि बच्ची घर से बाहर निकली और खेलने लगी. बच्ची का पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गयी. बच्ची की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें