18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदस्य बनाने में सामाजिक समीकरण का रखें ख्याल

पूर्णिया : गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित भाजपा की सांगठनिक चुनाव कार्यशाला में सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया. इस मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री प्रमोद चन्द्रवंशी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में असीम ऊर्जा है. भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्तमान कार्यकाल […]

पूर्णिया : गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित भाजपा की सांगठनिक चुनाव कार्यशाला में सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया. इस मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री प्रमोद चन्द्रवंशी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में असीम ऊर्जा है. भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्तमान कार्यकाल अनुकूल माहौल वाला है इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्य बनाएं.

श्री चन्द्रवंशी ने सामाजिक समीकरणों के आधार पर सभी वर्गों का समावेश पार्टी में करने तथा बूथ स्तर तक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जाति व संप्रदायवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की राजनीति की है. राष्ट्रसेवा करते रहने के लिए हमें सभी वर्गों का साथ मिल रहा है. हर वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं.
कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने की. इस मौके पर सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व विधायक कसबा प्रदीप दास, पूर्व विधायक अमौर सबा जफर, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, प्रो के के सिंह, परमानंद मंडल मंचासीन थे. मंच संचालन भाजपा प्रवक्ता सह जिला सदस्यता सह प्रमुख अनंत भारती कर रहे थे. धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री राकेश साह ने किया.
महात्मा गांधी पर 15 दिनों तक पदयात्रा
पूर्णिया. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितंबर से 30 सितंबर तक जिला स्तर पर धारा 370 समाप्त होने पर संपर्क अभियान का प्रारूप तैयार किया जायेगा तथा जनजागरण सम्मेलन के लिए तिथि, समय एवं स्थान तय की जायेगी.
14 सितंबर से 20 सितंबर तक साप्ताहिक स्वच्छता अभियान, 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को स्वच्छता अभियान का आयोजन, 25 सितंबर पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तरीय कार्यक्रम निर्धारित कराना, प्लास्टिक मुक्त हो देश हमारा इसके तहत स्कूल, कॉलेजों से संपर्क कर बच्चों को जागरूक करना व बच्चों के माध्यम से जल संरक्षण के लिए अभियान चलाना व महात्मा गांधी के 150 वी जन्मदिवस पर दो अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच 15 दिनों तक प्रतिदिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें