पूर्णिया : सोमवार को पूर्णिया में दिन भर उमस भरी गर्मी रही तो शाम होते ही झमाझम बारिश के बाद मौसम कुल-कुल हो गया. हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में बुंदा-बांदी होकर रह गयी जहां शाम तक उमस ने परेशान किया. सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 34.4 डिसे. एवं न्यूनतम तापमान 23.5 डिसे. रिकार्ड किया गया. पिछले 24 घंटे के अंदर 35.2 मिमी. बारिश मापी गयी.
Advertisement
दिन भर उमस ने सताया शाम में बारिश से मौसम कूल-कूल
पूर्णिया : सोमवार को पूर्णिया में दिन भर उमस भरी गर्मी रही तो शाम होते ही झमाझम बारिश के बाद मौसम कुल-कुल हो गया. हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में बुंदा-बांदी होकर रह गयी जहां शाम तक उमस ने परेशान किया. सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 34.4 डिसे. एवं न्यूनतम तापमान 23.5 डिसे. रिकार्ड […]
मौसम विभाग की मानें तो देर रात तक तेज हवा के साथ झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है. रविवार की रात पूरी बारिश हुई पर सोमवार की सुबह कड़ी धूप लेकर आयी. रात भर की बारिश के बाद मौसम साफ देख लोगों ने राहत की सांस ली पर दोपहर होते-होते उमस इतनी बढ़ गई कि लोग बेचैन हो उठे.
दिन किसी तरह बीता पर शाम होते ही मौसम मेहरबान हो गया. शहर में बस स्टैंड की तरफ जहां बुंदाबांदी हुई वहीं प्रभात कालोनी और लाइनबाजार की तरफ झमाझम बारिश हो गई. इसका असर शहर के पूर्वी हिस्से पर भी पड़ा. शहर के पश्चिमी हिस्से में शाम चार बजे से ही आसमान में घने बादल छा गये थे पर बारिश नहीं हो रही थी. वैसे पुरवैया हवा ने लोगों को गर्मी से राहत दी. मौसम विभाग के अनुसार देर शाम से लगातार बारिश की गुंजाइश बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement