पूर्णिया : बनमनखी : बिहार के सभी शाखा नहर सहित वितरनी, उप वितरनी नहरों में वीरपुर के भीम नगर बराज से भारी मात्रा में वाटर डिस्चार्ज किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल से सटे वीरपुर के भीम बराज से प्रमुख कैनालों में एक साथ 2650 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है.
वहीं बथनाहा डिविजन बराज से 2000 क्यूसेक पानी का दिस्चार्ज किया गया है. जिसके कारण बनमनखी अनुमंडल से गुजरने वाली सभी मुख्य नहरों में अचानक पानी आ जाने से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है. बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पीवीसी नहर में जहां लबालब व तीव्र रफ़्तार से पानी बह रही है.
वहीं जेबीसी नहर में अत्यधिक पानी छोड़े जाने के वजह से बांध के ऊपर से कहीं-कहीं पानी का रिसाव हो रहा है. जिससे बांध के आसपास बसे सैकड़ों गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जेबीसी नहर बांध को मरम्मत नहीं की गयी तो दर्जनों गांव में नहर का पानी घुस सकता है. जो क्षेत्र के किसान व आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जायेगा.
जर्जर हो गयी है जेबीसी नहर, बांध पर मंडरा रहा खतरा : नरपतगंज सिंचाई प्रमंडल के अधीनस्थ जेबीसी नहर की बांध जगह-जगह कमजोर व जर्जर है. उक्त कैनाल में अत्यधिक मात्रा में पानी दिस्चार्ज किये जाने की वजह से जेबीसी नहर की बांध पर जगह-जगह कटान के साथ-साथ टूटने का भी खतरा मंडराने लगा है.
हलांकि जेबीसी नहर पर उत्पन्न होने वाले किसी भी स्थिति से निबटने के लिए नरपतगंज डिविजन से जुड़े बनमनखी, जानकीनगर एवं मुरलीगंज सिचाई अवर प्रमंडल के अधिकारी व मौसमी मजदूर दिन-रात एक कर नहर की निगेहबानी एवं मरम्मत करने जुटे हुए हैं. इधर जानकीनगर के 200 आरडी कैनाल रुपौली उत्तर एवं रुपौली दक्षिण के बीच नहर से ऊपर पानी उपला जाने के बाद से उसकी मरम्मती कार्य में जानकीनगर एवं बनमनखी सिंचाई प्रमंडल के अधिकारी, कर्मचारी व मौसमी मजदूर जुटे हुए हैं.
इस बाबत जानकीनगर सिंचाई अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता कामेश्वर दास ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार नरपतगंज डिविजन के द्वारा कैनाल में 80 प्रतिशत वाटर डिस्चार्ज कर दिया गया था. जिसके वजह से जेबीसी नहर में कुछ जगह पानी उपला गयी थी. लेकिन स्थिति को सामान्य करने की लगातार कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि जेबीसी शाखा नहर को बचाने के लिए छोटी-छोटी कैनालों में वाटर को डिस्चार्ज कर स्थिति पर नियंत्रण किया जा रहा है.
फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है. वहीं दूसरी तरफ बथनाहा डिवीजन के अधीनस्थ सरसी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पीवीसी नहर में 2000 क्यूसेक वाटर डिस्चार्ज किया गया है. सोमवार दोपहर तक कचहरी बलुवा में 140 आरडी पर करीब 1500 सौ क्यूसेक की रफ्तार से पानी का डिस्चार्ज होते हुए दर्ज किया गया है.
जानकारी देते हुए सिंचाई अवर प्रमंडल चम्पानगर के सहायक अभियंता अशोक कुमार शर्मा ने बताया की पीवीसी नहर की क्षमत 1000-1500 क्यूसेक है.जिसमे बथनाहा से 2000 क्यूसेक वाटर डिस्चार्ज किया गया है. जिसकी रफ़्तार कचहरी बलुआ आते-आते 1500 क्यूसेक पर थम गया है. उन्होंने बताया कि पीवीसी की बांध हर जगह सुरक्षित है. एहतियात के तौर नहर के विभिन्न जगहों पर कर्मचारी एवं मौसमी मजदुर को तैनात कर दिया गया है.फिलहाल खतरे की कोइ बात नहीं है.
विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है
बनमनखी अनुमंडल में कुसहा, विलेनियां एवं फरियानी नदी को कोशी फ्लड समूह की नदियां मानी जाती है. जिसपर लगातार नजर रखी जा रही है. फिलहाल तीनों नदियों में सामान्य गति से केवल वर्षा का पानी बह रहा है. जेबीसी एवं पीवीसी नहर के बांध की सुरक्षा के मद्देनजर सिंचाई अवर प्रमंडल के अधिकारी तत्पर हैं. संभावित बाढ़ की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
राकेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,बनमनखी.
बनमनखी की शोक कही जाने वाली नदियां खतरे से बाहर
बनमनखी की शोक कहे जाने वाली कुशहा, विलेनियां एवं फरियानी नदी फिलहाल खतरे से बाहर चल रही है. उक्त तीनो नदियों में फिलहाल केवल बर्षा की पानी सामान्य गति से उत्तर दिशा से दक्षिण की ओर अविरल बह रही है. लेकिन बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसरण विभाग के अधिकारी तीनों नदी की बढ़ते-घटते जलस्तर पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.
क्षेत्र में आने वाली संभावित बाढ़ की आशंका के मद्देनजर फरियानी बांध की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि बांध की निगेहवानी के लिए पिछले वर्ष 16 गृह रक्षकों को निर्धारित चार अलग-अलग पोस्ट बनाकर तैनात किया गया था. लेकिन इस बार नदी में पानी के कम होने के कारन अब तक सुरक्षा गार्ड को तैनात नहीं किया गया है.
बताया जा रहा है कि पूर्णिया प्रमंडल के बाढ़ नियंत्रण सह जल निःसरण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता लगातार बनमनखी अनुमंडल के कुसहा, विलेनियां एवं फरियानी बांध पर नजर रखे हुए है. बनमनखी अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विशवास ने बताया कि नदी में फिलहाल केवल वर्षा की पानी बह रही है. बहार से पानी आने के बाद जब नदी ओभर फ्लो होती है तब जाकर क्षेत्र के निचले इलाका में पानी फैल जाती है. जिसकी रोकथाम के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी भी इस पर नजर बनाये हुए हैं.