13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामविलास हुए शायराना, नीतीश ने ली चुटकी, कहा- पूरे बिहार में खत्म हो गयी लालटेन की जरूरत

पूर्णिया : जिला स्कूल मैदान में शुक्रवार को एनडीए उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान रामविलास पासवान शायराना अंदाज में दिखे, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विपक्ष पर चुटकी लेते नजर आये. ‘हमने रोटी मांगी, तुमने थप्पड़ क्यूं […]

पूर्णिया : जिला स्कूल मैदान में शुक्रवार को एनडीए उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान रामविलास पासवान शायराना अंदाज में दिखे, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विपक्ष पर चुटकी लेते नजर आये. ‘हमने रोटी मांगी, तुमने थप्पड़ क्यूं मारा..’ से बढ़ते हुए रामविलास ने कहा हम ‘उस घर में दिया जलाने चले हैं, जिस घर में सदियों से अंधेरा है’. जब पाकिस्तान से लड़ाई से पहले रामविलास ने कहा ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है…’ तो तालियों से स्वागत किया गया.

उन्होंने कहा ‘ईंट का जवाब पत्थर’ से देंगे. कमजोर मजबूर नहीं, हमें मतबूत चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया. नीतीश ने जब ‘पति-पत्नी के 15 साल का राज…’ बोला, तो सभा में मौजूद लोग मुस्कुरा उठे. घर-घर बिजली का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री लालटेन पर पहुंच गये. उन्होंने कहा कि लालटेन की जरूरत पूरे बिहार में खत्म हो गयी है. महिला आरक्षण के बहाने नीतीश ने कहा कि मंच पर भी हैं और मंच से नीचे सुरक्षा में भी हैं. यहां से निकलियेगा तो बाहर भी देखियेगा.

क्विंटल बाबा हैं हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘क्विंटल बाबा’ कह कर पुकारा. असल में वर्ष 2008 की कोसी त्रासदी की रामविलास याद दिला रहे थे. उन्होंने कहा कि कोसी त्रासदी के दौरान बाढ़ पीड़ितों को मुट्ठी में नहीं, बल्कि क्विंटल में बोरा भरकर अनाज मिलता था. इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है, जिनकी बदौलत त्रासदी में भी बाढ़ पीड़ितों को अधिक से अधिक राहत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें