पूर्णिया : रानीपतरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया छत्रजान पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित मटिया गांव में मंगलवार को बारात आये पांच लोगों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. मामले उजागर तब हुआ जब पीड़ित पक्ष की ओर से थाना में आकर आवेदन देकर गुहार लगायी गई.
Advertisement
मारपीट के बाद पांच बराती को बनाया बंधक पुलिस ने कराया मुक्त
पूर्णिया : रानीपतरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया छत्रजान पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित मटिया गांव में मंगलवार को बारात आये पांच लोगों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. मामले उजागर तब हुआ जब पीड़ित पक्ष की ओर से थाना में आकर आवेदन देकर गुहार लगायी गई. जानकारी के मुताबिक कनेला गांव […]
जानकारी के मुताबिक कनेला गांव निवासी मोहम्मद एनुल का 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इम्तियाज की शादी मठिया गांव निवासी शीश आलम की पुत्री से 25 मार्च को तय हुई थी. जब 25 मार्च को बारात लड़की वाले के घर पहुंचा तो बारात में खाना खाने के दौरान लड़की के चाचा और बारात में आए चार-पांच युवक के बीच बहस हुई.
बात इतनी आगे तक पहुंच गई कि हाथा पाई तक हो गई. मारपीट के दौरान पंडाल, टेंट हाउस, कुर्सी, टेबल, आदि की भी तोड़फोड़ कर दी गई. घटना के संबंध में लड़की के पिता शीश आलम ने बताया कि बारात के द्वारा सराती के साथ मारपीट की गई. वर ने भी किसी का सम्मान नहीं किया. इसके बाद लड़के पक्ष को कहा गया कि अपने गांव से चार-पांच बुजुर्ग को बुलाइए तब कोई फैसला होगा.
इसके लिए हमलोगों ने 5 लोगों को अपने घर पर बैठा कर रख लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष मदन कुमार और एएसआई अजीत कुमार दास दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और पांचों लोगों को लड़की वाले के घर से मुक्त कराकर मुफस्सिल थाना लाये. बता दें कि खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष आपसी सुलह करने में लगे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement