पूर्णिया : नो इंट्री के आदेश को लेकर 2016 के बाद से गुलाबबाग में बना रोष गुरुवार को हर्ष में बदल गया और गुलाबबाग मार्केटिंग गेट से सोनौली चौक तक के सैकड़ों दुकानदारों ने जिला प्रशासन को कहा धन्यवाद! गुरुवार को गुलाबबाग के सैकड़ों दुकानदारों के दो वर्षों के संघर्ष को मुकाम मिला. प्रशासन की ओर से गुलाबबाग में नो इंट्री खत्म किये जाने की सूचना के बाद दुकानदारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी और पटाखे छोड़े.
Advertisement
गुलाबबाग में नो इंट्री को मिला रेड सिग्नल
पूर्णिया : नो इंट्री के आदेश को लेकर 2016 के बाद से गुलाबबाग में बना रोष गुरुवार को हर्ष में बदल गया और गुलाबबाग मार्केटिंग गेट से सोनौली चौक तक के सैकड़ों दुकानदारों ने जिला प्रशासन को कहा धन्यवाद! गुरुवार को गुलाबबाग के सैकड़ों दुकानदारों के दो वर्षों के संघर्ष को मुकाम मिला. प्रशासन की […]
गौरतलब है कि गुलाबबाग में वर्ष 2016 में आचार्य महाश्रमण के प्रवास के दौरान जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को लेकर नो इंट्री लगा दी थी. तब राज्य सरकार ने आचार्य महाश्रमण जी को राजकीय अतिथि की उपाधि से नवाजा था और प्रशासन ने विधि व्यवस्था को लेकर यह कदम उठाया था . लेकिन आचार्य के प्रवास समाप्त होने के बाद भी नो इंट्री का आदेश जारी रह गया. इससे मंडी से बाहर के दुकानदारों का कारोबार प्रभावित होने लगा था.
दुकानदारों ने सदर एसडीएम और डीएम तक आवेदन देकर नो इंट्री हटाने के लिए गुहार लगायी मगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो दुकानदारों ने एक संघ का गठन भी कर संघर्ष शुरू कर दिया. इस लंबी लड़ाई में दुकानदारों को एक स्वयंसेवी संस्था का साथ मिला और उस संस्था ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की .जनहित याचिका पर पटना उच्च न्यायालय ने प्रमंडलीय आयुक्त को इस समस्या की जांच कर रिपोर्ट मांगी. इधर, चार दिन पहले दुकानदारों का एक शिष्टमंडल प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर आवेदन सौंपा और नो इंट्री खत्म करने की गुहार लगायी. गुरुवार को आधिकारिक तौर पर गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड से सोनौली चौक तक लगी नो इंट्री के खत्म कर दी गयी.
व्यापारियों ने कहा-धन्यवाद प्रशासन
व्यापारी से लेकर किसान तक थे परेशान
विदित हो कि गुलाबबाग कृषि बाजार समिति के बाहर नो इंट्री वाले परिक्षेत्र में सैकड़ों दुकानें वर्षों से है जहां विभिन्न जिलों से आये किसान दुकानदार और कारोबारी लोहा, टीना छड़ सीमेंट ,किराना, कॉस्मेटिक, प्लास्टिक, खाद बीज इत्यादि सामानों की खरीदारी कर वाहनों पर लादकर अपने गंतव्य को ले जाते हैं. इस परिक्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के बाद दुकानदारों के समक्ष व्यापार को लेकर समस्या उत्पन्न हो गयी थी और इनका व्यापार बैंड होने के कगार पर आ गया था .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement