PK attack on PM Modi: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करेंगे. इस बात का ऐलान करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन गुजरात में ला रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को ‘लाडला’ क्या कह दिया, भाजपा ने मंत्रिमंडल में अपने सात मंत्री बना दिए.
PK ने सीएम नीतीश पर भी बोला हमला
इस दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार सभी लोग संकल्प लीजिए कि जदयू की जितनी भी सीटें हैं, उस पर जदयू का खाता नहीं खुलना चाहिए. बता दें कि पटना के एलसीटी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश भी दिए.
सीएम नीतीश ने बुधवार को किया था अपना मंत्रिमंडल विस्तार
उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए भाजपा के सात विधायकों को मंत्री बनाए. गुरुवार को सभी मंत्रियों काे विभाग भी दे दिए गए. इसके अलावा कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किए गए.