Pawan Singh: पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते है. बीजेपी विधायक और पवन सिंह के साथ काम कर चुके विनय बिहारी ने यह दावा किया है. एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, “पवन सिंह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से काफी प्रभावित रहते हैं. वो 2014 से ही बीजेपी और आरएसएस के लिए प्रचार करते और गाना गाते आ रहे हैं. पवन सिंह बीजेपी के लिए कई राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार कर चुके हैं. पवन सिंह का दिमाग भाजपाई दिमाग है. पीएम मोदी के लिए पवन सिंह ने बहुत सारे गाने गाए. उनके साथ रहते हुए मुझे अनुभव हुआ है कि बीजेपी के प्रति उनका प्यार ज्यादा है.”
उनके लिए बीजेपी ही अंतिम पड़ाव
विनय बिहारी ने आगे कहा, “जिन भी कारणों से बीजेपी और पवन सिंह के बीच में दूरी बनी, लेकिन उनके लिए अंतिम पड़ाव बीजेपी ही है. बीजेपी सारी पुरानी बातों को भूलकर उन्हें अपनाने को तैयार है. जहां तक मेरी जानकारी है.” दरअसल पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन, वह चुनाव हार गए थे. अब उनकी नजर इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है.
इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पवन सिंह शाहाबाद के किसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बन सकते हैं. पवन सिंह से जब बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आने वाला समय बताएगा, मैं किसके साथ विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. पिछली बार लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. इसमें उन्हें हार मिली.
पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले थे बिहार अध्यक्ष
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पवन सिंह के बीजेपी के संपर्क में होने के बारे में पूछे जाने पर कहा था, “दिलीप जायसवाल एक ऐसा अध्यक्ष है जो सबको साथ लेकर पार्टी चलाएगा. किसी से मेरा परहेज नहीं होगा और जो भी मेरी पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़कर काम करना चाहेगा और पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेगा, हम उस पर विचार करेंगे.”
इसे भी पढ़ें: 8 और 9 मार्च को बिहार के 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट