32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

युवा संविधान के रास्ते पर चल कर भारत को बनाएं विकसित

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के मंत्री डाॅ मनसुख मांडविया ने कहा कि देश के युवा डाॅ बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के बनाए संविधान के रास्ते पर चल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत बनाने के सपना साकार करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के मंत्री डाॅ मनसुख मांडविया ने कहा कि देश के युवा डाॅ बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के बनाए संविधान के रास्ते पर चल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत बनाने के सपना साकार करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. बाबा साहेब ने शोषित,वंचित और समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों की न केवल लड़ाई लड़ी , बल्कि संविधान के तहत समान अधिकार भी दिया. रविवार को डॉ मांडविया,पटना के गांधी मैदान में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर ‘माइ भारत’ के छह हजार से अधिक युवा साथियों ने जय भीम पदयात्रा की शुरुआत करने से पहले उन्हें संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों, विजन और सिद्धांतों को आधार बनाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक राष्ट्र को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है और युवाओं की भागीदारी इसमें सबसे महत्वपूर्ण है.इस पदयात्रा के माध्यम से हजारों युवाओं को बाबा साहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर विकसित भारत में सहभागी बनने के लिए युवाओं को प्रेरित करना है. विकसित भारत बनाने में युवाओं की जिम्मेदारी सबसे अहम है. पदयात्रा गांधी मैदान से शुरू होकर पटना हाइकोर्ट के पास डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के पास समाप्त हुई,जहां केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ ‘माइ भारत’ के वोलेंटियरों ने मूर्ति के आसपास साफ- सफाई की. डाॅ मांडविया ने इस सफाई का अर्थ है अपने अंदर की भी सफाई करनी चाहिए.मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,राज्य के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता,नितिन नवीन,मोतीलाल प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल, सांसद शांभवी चौधरी, विधायक श्रेयसी सिंह, संजीव चौरसिया आदि उपस्थित थे. 1.75 करोड़ लोगों ने ‘माइ भारत’ पर कराया पंजीकरण एलएल मिश्रा इंस्टीट्यूट के सभागार में माइ भारत के वोलेंटियरों को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 1.50 करोड़ लोगों ने ””माइ भारत”” पर अपना पंजीकरण कराया है, जो युवाओं के लिए एकल खिड़की मंच बन गया है.उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ””माइ भारत”” पोर्टल युवाओं के लिए एक ऐसा मंच बन जायेगा, जो उन्हें अपना भविष्य तय करने में मदद करेगा.यह उन्हें करियर के अवसरों, नामांकन और आवेदनों में मदद करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel