पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नालारोड में सोमवार देर रात संदिग्ध हालत में एक युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है सड़क किनारे लावारिस हालत में लगभग 22 साल की युवती का शव देखा गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
अभी तक नहीं हो पाई शव की पहचान
खबर मिलते ही कदमकुआं थाने की टीम और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची. उसने शव को अपने कब्जे में ले लिया. प्रारंभिक जांच के बाद तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच के लिए बुलाया गई फोरेंसिक टीम
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. युवती की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. युवती की पहचान को लेकर सस्पेंस गहराता देख पुलिस की ओर से फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं. पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले को हर एंगल से खंगाला जा रहा है. जल्द ही युवती की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी है.
कौन है, कहां से आई, ससपेंस बरकरार
इस वक्त इलाके में युवती की लाश मिलने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. यह नाला रोड का वह इलाका है, जहां स्टूडेंट रहते हैं. लगभग 22-24 साल की इस लड़की लाश मिलने के बाद हर किसी के मन में सवाल है. लड़की कहां से आई? लड़की कौन है? क्या कोई हत्या के बाद यहां लड़की का शव फेंक कर चला गया? स्थानीय लोगों का कहना है इस लड़की को पहले कभी नहीं देखा. बिल्डिंग के लोगों ने भी युवती को पहचानने से इनकार कर दिया है. हालांकि पुलिस हर एंगल से हत्या के कारणों की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार का समर्थन करेगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी का एलान

