21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैदपुर हॉस्टल के छात्र ने युवक का किया अपहरण, दो आरोपित गिरफ्तार

बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले दो छात्रों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया.

– सैदपुर हॉस्टल के एक कमरे में बंधक बनाकर की मारपीट- पुलिस ने महज कुछ घंटों में अपह्रत युवक को छुड़ाया

संवाददाता, पटना

बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले दो छात्रों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवादा के अमित कुमार उर्फ आर्यन जो सैदपुर हॉस्टल में रहता है और गया का अमित कुमार के रूप में हुई है. दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सैदपुर हास्टल में रहकर करते थे. शनिवार को पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि घटना 10 अक्टूबर की है. नवादा निवासी सोनू कुमार अपने रिश्तेदार के घर पटना आए हुए थे. इसी दौरान उन्हें बहादुरपुर स्थित सैदपुर छात्रावास में बुलाकर दो युवकों ने अगवा कर लिया. सोनू को करीब 24 घंटे तक हॉस्टल में बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गयी और दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी.

पैसा लेने जैसे ही पहुंचे अपराधी, पुलिस ने दबोचा

सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि पीड़ित की पत्नी कोमल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने पति के अपहरण व 2 लाख रुपये की फिरौती बात बताई. शिकायत मिलते ही एसडीपीओ सिटी-1 और बहादुरपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. कोमल के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं ने पैसे लेकर बाजार समिति मेन गेट के पास आने को कहा था. पुलिस ने जाल बिछाया और कोमल के साथ उसी स्थान पर पहुंची. जैसे ही आरोपी रुपये लेने पहुंचे, टीम ने उन्हें दबोच लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने सैदपुर छात्रावास से सोनू को सुरक्षित बरामद कर लिया.

नुकसान की भरपाई के लिए की वारदात

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि साइबर फ्रॉड के कारण उनका बैंक खाता फ्रीज हो गया था. इसमें कोमल के भाई की भूमिका बतायी गयी है, जिससे उन्हें करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ था. इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने सोनू का अपहरण किया और फिरौती मांगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel