15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक से बारात जा रहे युवक की हादसे में मौत, दूसरा जख्मी

patna news: बख्तियारपुर. फोरलेन पर थाना क्षेत्र के रवाइच गांव के समीप बाइक व अज्ञात वाहन के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गयी.

बख्तियारपुर. फोरलेन पर थाना क्षेत्र के रवाइच गांव के समीप बाइक व अज्ञात वाहन के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं दूसरा जख्मी हो गया. घटना मंगलवार की देर रात्रि की है. अगमकुआं के छोटी पहाड़ी मुहल्ला निवासी अंकित कुमार व अविनाश कुमार अपने दोस्त की बारात जाने के लिए बाइक पर सवार हो घर से निकले. बारात बाढ़ जाना था. इसी बीच बख्तियारपुर पहुंचने के पहले रवाइच गांव के समीप फोरलेन पर बाइक की टक्कर एक अज्ञात वाहन से हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार अंकित कुमार (20वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं दूसरा बाइक सवार अविनाश कुमार जख्मी हो गया. फोरलेन पर गश्त कर रहे गश्ती दल ने मृतक के शव को कब्जे में कर जख्मी युवक को उपचार को लेकर बख्तियारपुर सीएसी पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

ट्रेन से कट अथमलगोला के होमगार्ड जवान की मौत

बख्तियारपुर. बुधवार की सुबह बख्तियारपुर जंक्शन पर एक से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के दौरान दुर्तगामी ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. अथमलगोला थाने के चंदा गांव निवासी संजय कुमार (46वर्ष) होमगार्ड में कार्यरत थे. वे ड्यूटी करने के लिए प्रतिदिन ट्रेन से पटना जाते थे. बुधवार को भी घर से निकले. और पटना की ट्रेन पकड़ने के लिए बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे, लेकिन रेल लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel