पटना सिटी. थाना क्षेत्र के आदर्श घाट से बरामद युवक अंकेश के शव बरामदगी के मामले में मौत से पहले का वायरल वीडियो सामने आने के बाद घटना में नया मोड़ सामने आ गया है. खाजेकलां थाना पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतक अंकेश के पिता के बयान पर प्रताड़ना की वजह से खुदकुशी करने का मामला दर्ज कराया है.
खाजेकलां थाना पुलिस ने सोमवार की शाम आदर्श घाट से अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. उसके पास से बरामद आधार कार्ड के अनुसार पुलिस को सुराग मिला कि मृतक लाल फाटक निवासी अनिल रजक का पुत्र अंकेश कुमार है. इस बीच अंकेश की मौत के पहले का वायरल वीडियो चर्चा में आ गया जिसमें उसने खुदकुशी की बात कही.प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मौत से एक दिन के पहले अंकेश वीडियो में बताता है, कि डेढ़ साल पहले पारिवारिक विवाद में मेरे ऊपर केस किया गया और साथ में मेरे खिलाफ वारंट भी जारी हो गया है.
वायरल वीडियो में वह महेंद्र रजक व पंकज कुमार का नाम लेता है. वह आगे बताता है कि मैं इस कारण से काफी परेशान हो गया हूं. निराशापूर्वक वह अपने मम्मी-पापा को सॉरी बोलते हुए उनके सपने को पूरा नहीं कर पाने की बात करता है.परिजनों के अनुसार अंकेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. रविवार की शाम से ही वह लापता था. इस बीच सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को उसकी लाश गंगा तट पर मिली.
खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि मृतक युवक के पिता अनिल रजक के बयान प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है. वायरल वीडियो में जिन लोगों का नाम लिया है, वहीं लोग को आरोपी और खुदकुशी के लिए जिम्मेवार बताया है.घरेलू कलह में पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे सहित दो ने की खुदकुशी
पटना सिटी. पारिवारिक विवाद में खाजेकलां थाना क्षेत्र में दो युवक ने अलग-अलग जगह में फंदे से झूल कर जान दे दी. पहली घटना सोमवार की रात हुई. जब मोगलपुरा जमुनी राय कुआं स्थित स्व विद्यासागर के मकान में किराये पर रहने वाले सीताब दास के 26 वर्षीय पुत्र विक्की ने फंदा लगा खुदकुशी की है. पुलिस को परिजनों ने बताया कि विक्की मॉल में काम करता था. हाल के दिनों में काम छूटने के बाद ठेले पर चाउमिन का धंधा कर रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिलने की वजह से आर्थिक परेशानी झेल रहा था. इसी तनाव में आकर खुदकुशी की है. खुदकुशी की दूसरी घटना खाजेकलां थाना के समीप गली में हुई है. पूर्व पार्षद जगदीश प्रसाद के पुत्र 37 वर्षीय प्रदीप कुमार ने कमरे में रस्सी के सहारे लटक कर खुदकुशी कर ली.मंगलवार को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर खाजेकलां थाना की पुलिस पहुंची. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि पारिवारिक विवाद घटना का कारण बताया जा रहा है. एफएसएल की टीम दोनों ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है