Patna News: पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. मारूफगंज मंडी स्थित एक ट्रांसपोर्ट गोदाम से पुलिस ने 4,800 बोतल प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप बरामद किया. बरामद खेप की अनुमानित कीमत 10 लाख 32 हजार रुपए आंकी गई है. इस मामले में ट्रांसपोर्ट संचालक और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि मारूफगंज मंडी के एक ट्रांसपोर्ट से नशे की बड़ी खेप पहुंची है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम गठित कर गोदाम में छापेमारी की गई. वहां से भारी मात्रा में कफ सिरप की बोतलें मिलीं, जिन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया.
हिमाचल प्रदेश से जुड़ा धंधा(Patna News)
बरामद बोतलों पर ‘हिमाचल प्रदेश निर्मित’ का लेबल लगा था. इससे अंदेशा है कि नशे की यह खेप हिमाचल प्रदेश से भेजी गई और पटना में ट्रांसपोर्ट के जरिए पहुंचाई गई थी. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कफ सिरप किसके नाम से मंगाया गया था और सप्लाई कहां की जानी थी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद नशे का नेटवर्क बदल गया है. अब तस्कर प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य नशीली दवाओं को बाजार में उतार रहे हैं. जांच में यह भी सामने आ रहा है कि इस कारोबार से जुड़े गिरोह पटना सहित राज्य के कई जिलों तक फैले हैं.
Also Read: बिहार में कमला बलान नदी का कहर, दरभंगा के इन आठ गांवों में मचा तबाही
फिलहाल पुलिस बरामद खेप को अपने कब्जे में लेकर केस दर्ज कर चुकी है. ट्रांसपोर्ट संचालक और संबंधित स्टाफ से पूछताछ चल रही है.

