23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना साहिब की मान मर्यादा व संविधान अनुकूल होगा कार्य

patna news: पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी ने गुरुवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एसजीपीसी के चार प्रतिनिधियों के साथ बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के मान मर्यादा और संविधान अनुकूल कार्य होगा.

पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी ने गुरुवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एसजीपीसी के चार प्रतिनिधियों के साथ बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के मान मर्यादा और संविधान अनुकूल कार्य होगा. किसी तरह का समझौता नहीं होगा. पटना साहिब के सिंह साहिबानों पंच प्यारों की ओर से लिये गये फैसला वाले हुकुमनामा के साथ प्रबंधक कमेटी भी है.

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब व श्री अकाल तख्त साहिब के बीच दोनों तख्त से जारी हुकुमनामा के बाद बढ़ी टकराहट व तल्खी को दूर करने के लिए गुरुवार को एसजीपीसी का चार सदस्यीय दल तख्त साहिब पहुंचा. दल में वरीय उप प्रधान सरदार रघुजीत सिंह बिरक, सरदार जसवीर सिंह जस्सी, सरदार गुरचरण सिंह ग्रेवाल और सरदार गुरबचन सिंह करमूवाला शामिल थे. इन लोगों ने प्रबंधक कमेटी के पदधारक और सदस्यों के साथ सिंह साहिबान पंच प्यारों की ओर से जारी हुकुमनामा और पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन के मुद्दे पर चर्चा की. बैठक में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लख्खा, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सचिव हरवंश सिंह, सदस्य डॉ गुरमीत सिंह, महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, हरपाल सिंह जाैहल और राजा सिंह शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel