12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरी में एनएच 22 व एसएच 78 को जोड़ने वाले जंक्शन का काम रुकवाया

patna news:मसौढ़ी. पुनपुन के डुमरी स्थित बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पुल के पास एनएच-22 व एसएच-78 को जोड़ने के लिए जंक्शन निर्माण का ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध करते हुए हंगामा किया और कार्य को बंद करा दिया.

मसौढ़ी. पुनपुन के डुमरी स्थित बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पुल के पास एनएच-22 व एसएच-78 को जोड़ने के लिए जंक्शन निर्माण का ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध करते हुए हंगामा किया और कार्य को बंद करा दिया. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौके पर डटे रहे और निर्माण करा रही एजेंसी के लोगों से स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य नहीं करने देंगे. बाद में निर्माण कार्य में लगे लोग वापस लौट गये. इधर ग्रामीणों का आरोप था कि पटना-गया-डोभी एन एच-22 का निर्माण कार्य अभी पूरा हुआ है. एजेंसी द्वारा डुमरी पुल के नीचे एन एच-22 के दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर लंबी व चौड़ी दीवार खड़ी की जा रही है. दीवार खड़ी कर देने से सड़क के दोनों तरफ दर्जनों किसानों की जमीन है. दीवार खड़ी हो जाने के बाद वे अपने जमीन पर कैसे जा पायेंगे. उनका कहना था कि किसी भी कीमत में इसका निर्माण नहीं होने देंगे. इधर निर्माण करा रही एजेंसी के एरिया इंजीनियर विशाल पांडेय ने बताया कि एन एच के किनारे कोई दीवाल खड़ी नहीं हो रही है. उनका कहना था कि एन एच-22 पर एस एच-78 का पुल गुजरा है. अगर एस एच -78 से एन एच-22 पर कोई वाहन आना चाहेगा तो उसे आने का फिलहाल कोई विकल्प नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए एच एच-78 के पुल से एक सड़क एन एच-22 तक लाया जाना है, वहीं एन एच-22 से एक सड़क एस एच-78 तक आना है. इसी को लेकर सड़क निर्माण के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था जिसका ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए काम को बंद करा दिया है. उन्होंने बताया कि हमलोग ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया कि कोई दीवार नहीं खड़ी हो रही है, लेकिन ग्रामीण हमारी बात सुनने को तैयार नहीं थे. उन्होंने बताया कि हमने इसकी सूचना एनएचआइ को दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel