संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के दक्ष और हौसला क्लब की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और डॉ सिस्टर एम जिंसी एसी सुपीरियर अविला कॉन्वेंट ने लगभग तीन हजार छात्राओं और शिक्षिकाओं के समक्ष शांति दूत कबूतर उड़ा कर राष्ट्रीय खेल दिवस का शुभारंभ किया. इसके सभी छात्राओं ने एक साथ एक धुन पर 15 मिनट जुंबा किया. फिर सभी शिक्षकों ने पिट्टू खेल का आनंद उठाया. इसके बाद छात्राओं और शिक्षकों ने डॉज बॉल खेल का आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

