संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित महिला प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संगठनात्मक मजबूती और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से नीतीश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया. संजय कुमार झा ने कहा कि हाल के चुनावों में महिला मतदाताओं ने निर्णायक भूमिका निभायी है. इस बार भी महिलाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में मजबूती से खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की नयी क्रांति साबित होगी. इस योजना से न सिर्फ लाभार्थियों के परिवार सशक्त होंगे, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. उन्होंने महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों से अपील की कि आने वाले 40 दिनों तक सक्रिय रहकर नीतीश सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार करें और महिला मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करें. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आधी आबादी के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के लिए नीतीश सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. अब चुनौती है कि इन उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाये. महिलाएं ‘मिशन 225’ को सफल बनाएं : उमेश उमेश कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में महिला प्रकोष्ठ की भूमिका निर्णायक होगी. श्री कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी चुनाव में ‘मिशन 225’ को सफल बनाने के लिए पूरे समर्पण के साथ जुट जाएं. बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी महिला मतदाताओं के बीच सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प दोहराया़ जदयू नेताओं ने विश्वास जताया कि महिला शक्ति की सक्रिय भागीदारी से पार्टी आगामी चुनाव में मजबूती से उभरेगी. बैठक में ललन कुमार सर्राफ, संजय कुमार सिंह ‘गांधीजी’, चंदन कुमार सिंह, श्वेता विश्वास और मनीष कुमार मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

