फुलवारीशरीफ. महिला आरक्षी कनक प्रिया की मौत का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया. उसने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसके पति आरक्षी प्रभात ने ही उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और उसके बाद इस मामले को आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया गया. पिटाई के दौरान उसे गंभीर रूप से चोट लग गयी और फिर उसकी मौत हो गयी. यह खुलासा पोस्टमार्टम से हुआ. डाक्टरों ने पुलिस को बताया कि मौत पिटाई के कारण गंभीर रूप से चोट लग जाने के कारण हुई है. पुलिस ने पति आरक्षी प्रभात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि मारपीट की बात अब पति ने भी स्वीकार कर लिया है. घटना के दिन मौके पर प्रभात का भाई-भैजाई भी थे जो बाद में निकल भागे. थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि प्रभात ने पिटाई की बात स्वीकार की है. वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टरों ने भी बताया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि मौत पिटाई के दौरान गंभीर रूप से चोट लगने के कारण हुई. कनक के माथे के पिछले हिस्से व शरीर पर कई हिस्से में चोट के निशान पाये गये हैं.
महिला ने दर्ज करायी छेड़खानी की शिकायत
पटना सिटी. बाइपास थाना के करमलीचक निवासी किराये पर रहने वाली महिला ने मकान मालिक के भतीजे पर छेड़खानी का प्रयास करने और विरोध करने पर बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत में कहा हैकि वो विश्श्वेर सिंह के मकान में किराये पर रहती है. मकान मालिक के भाई का लड़का नीरज छेड़खानी का प्रयास किया. पीड़िता ने इसकी शिकायत आरोपी नीरज की पत्नी से की. महिला का कहना है कि इसके बाद नीरज और उसकी पत्नी उलझ गयी. कमरे में बंद कर दिया. नीरज,उसकी पत्नी और भाई धीरज ने उसे और दो बच्चों के साथ मारपीट की. सूचना देने पर पुलिस पहुंची, इससे पहले आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है