16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Travel in Bihar: सर्दियों में घूमने के लिए सबसे परफेक्ट हैं बिहार के ये टूरिस्ट प्लेस, यहां जरूर प्लान करें ट्रिप

Winter Travel in Bihar: विंटर वेकेशन में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार आप बिहार का टूर जरूर करें. यहां कई सारे पर्यटन स्थल हैं जो आपकी छुट्टियों का मजा दोगुना कर देंगे.

Winter Travel in Bihar: विंटर वेकेशन शुरू होने से पहले ही लोग घूमने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं. अगर आप भी इन लोगों की श्रेणी में हैं तो आपके लिए बिहार में कई सारे पर्यटन स्थल हैं. ये खूबसूरत व ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेस यहां आने वाले लोगों का मन मोह लेती है.

इंजॉय करें छुट्टी

कुछ ही दिनों में अब विंटर वेकेशन की भी शुरुआत होने वाली है तो इस छुट्टी को इंजॉय करने के लिए आप देश-विदेश की सैर ना करके कुछ अलग ट्राई कर सकते हैं. चलिए आज हम आपको बिहार के बेहतरीन पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं. ये पर्यटन स्थल आपकी छुट्टियों का मजा दोगुना कर देगी. बिहार में एक नहीं बल्कि कई सारे ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहां आप खूबसूरत पहाड़ियों व झील-झरनों से लेकर घने जंगलों का दीदार कर सकते हैं.  

कैमूर

बिहार का कैमूर जिला जहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं. टूरिस्ट प्लेस के मामले में कैमूर जिला काफी संपन्न है. यहां स्थित करमचट बांध, करकटगढ़, तेलहर कुंड समेत कई पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. कैमूर की पहाड़ियों में एक नहीं बल्कि कई झरने छिपे हैं. दुर्गावती नदी पर बना करमचट बांध दुर्गावती परियोजना बांध के नाम से जाना जाता है.

रोहतास

रोहतास में स्थित रोहतासगढ़ किला भारत के साथ-साथ बिहार का भी सबसे प्राचीन और रहस्यमयी किला है. मान्यता है कि इस किले का निर्माण युद्ध के दौरान छिपने के लिए किया गया था. रोहतासगढ़ में रोहितासन या चौरासन सीढ़ी मंदिर, पार्वती मंदिर, कठौतिया घाट, सिंह दरवाजा, लाल दरवाजा, राजभवन या महल सराय, किलेदार महल, पंच महल, हाथी पोल, फूल महल, बारादरी, राजा का महल, रानी का महल, नाच घर और गणेश मंदिर प्रमुख पर्यटन स्थल हैं.

राजगीर

राजगीर को भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना है. राजगीर रेलवे स्टेशन से करीब एक किमी की दूरी पर स्थित विश्व शांति स्तूप राजगीर का सबसे प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों में शामिल है. यहां का घोड़ा कटोरा, झील, शांति स्तूप और चिड़ियाघर घूमने वाली जगह है. इसके अलावा यहां के शानदार ग्लास ब्रिज पर चढ़कर आप पहाड़ियों का आनंद ले सकते हैं. यहां वाइल्डलाइफ सफारी भी शानदार टूरिस्ट प्लेस है.

बोधगया

हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक बोधगया बिहार के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में शामिल है. अगर आप गया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां बोधगया, महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर, मंगला गौरी तीर्थ, बराबर गुफाएं, चीनी मंदिर और मठ, बोधि वृक्ष, बोधगया पुरातत्व संग्रहालय, थाई मंदिर, रायल भूटान मठ और मूचालिंडा झील का आनंद ले सकते हैं.

जहानाबाद

जहानाबाद जिले में बराबर की गुफाएं और चट्टानों को काटकर बनाई गई सबसे पुरानी गुफाएं स्थित हैं. इनमें से ज्यादातर गुफाओं का संबंध मौर्य काल (22-185 ईसा पूर्व) से है. कुछ गुफाओं में तो अशोक के शिलालेखों को देखा जा सकता है. ये गुफाएं गया शहर से 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित है.

सासाराम

रोहतास का जिला मुख्यालय सासाराम बिहार के एक प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल है. यहां आप मंदिर, मकबरा, पहाड़ी, हरियाली से लेकर जलप्रपात तक का आनंद उठा सकते हैं. यहां की हरियाली, पहाड़ी, किले और कल-कल बहती नदियों और झरनों के बीच आकर आप अन्य खूबसूरत पर्यटन स्थलों को भूल जाएंगे. यहां स्थित शेरशाह सूरी का मकबरा जिसे दूसरा ताज महल भी कहा जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम चंपारण

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित बेतिया निकट वाले इलाके में कई पर्यटक स्थल हैं. यहां पर्यटक बाघ, पक्षी, इतिहास, धर्म और खेल के संगम का दीदार करते हैं. यह स्थल रोमांच और अध्यात्म का केंद्र भी माना जाता है. एक ओर हिमालय पर्वत और दूसरी ओर बसा यह नगर अपनी समृद्ध विरासत और मनमोहक परिदृश्य से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. महात्मा गांधी की कर्मस्थली इस स्थान का प्राकृतिक सौंदर्य अतुलनीय है.

इसे भी पढ़ें: बड़ा फैसला! बिहार के सभी स्कूलों में मोबाइल फोन बैन, सरकार ने क्यों लिया यह कदम?

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel