Bihar School Mobile Ban: पटना जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाने का यह निर्देश जिला शिक्षा कार्यालय ने जारी है. जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूल के प्रधान को यह निर्देश जारी किया है कि अगर कोई बच्चा मोबाइल लाता है उसे जब्त कर लिया जाए और इसकी जानकारी अभिभावकों को दी जाए.
अधिक जरूरी होने पर दें मोबाइल
इस दौरान अभिभावकों को बुलाकर यह जानकारी दी जाएगी कि मोबाइल से पढ़ने की वजह से बच्चों को क्या-क्या नुकसान है. यानी पढ़ाई के दौरान बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें. ताकि, बच्चे पढ़ने के लिए अधिक से अधिक किताबों का इस्तेमाल करें. बच्चों को मोबाइल उसी समय दें, जब बहुत जरूरत हो.
बच्चे को जागरूक करने का निर्देश
जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि फरवरी 2026 में बोर्ड परीक्षा होनी है. बोर्ड परीक्षा के समय मोबाइल का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब करें. शिक्षकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया है कि वे बच्चों को मोबाइल का प्रयोग नहीं करने को लेकर जागरूक करेंगे. शिक्षक बच्चों को इसके इस्तेमाल से होने वाले लाभ और हानि के बारे में उदाहरण देकर समझायेंगे. यह बताया जायेगा कि परीक्षा के समय पुस्तक से पढ़ाई करें.
किताबों से पढ़ने की अपील
जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार स्कूल में जब भी शिक्षक-अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा उस दौरान अभिभावकों को यह बताया जायेगा कि घर पर भी बच्चे पढ़ाई करें तो उन्हें मोबाइल नहीं दें. केवल किताबों से पढ़ाई करें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घर में भी रखें ध्यान
मोबाइल को बच्चों से दूर रखेंगे. बच्चे जब घर पर पढ़ाई करतें हैं उस वक्त भी अभिभावक उन पर पूरा ध्यान दें. शिक्षकों से कहा गया है कि स्कूल की दीवारों पर मोबाइल के प्रयोग पर लगाये गये प्रतिबंध को अंकित करें. ताकि अभिभावक कभी स्कूल आयें तो उन्हें दिखे कि बच्चों को स्कूल में मोबाइल लाने पर रोक है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में स्कूलों के लिए नया फरमान, अगले महीने से ऐसे बनाई जाएगी हाजिरी

