संवाददाता,पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रदेश में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो 100 प्रतिशत डाेमोसाइल लागू किया जायेगा. सरकार में आते ही एक महीने के अंदर युवा आयोग का गठन करेंगे. साथ ही कहा कि बिहार सरकार की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का फीस माफ दी जायेगी. उन्होंने यह बातें बुधवार को मिलर हाइस्कूल में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहीं. राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि युवाओं को अगर नौकरी, रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिए तो राज्य की इस सरकार को बदलना पड़ेगा. एक युवा ही बिहार का अच्छा भविष्य लिख सकता है. कहा कि राजद में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद युवा हैं. यह युवाओं का प्रदेश है. यहां का मुख्यमंत्री भी युवा होना चाहिए. युवा चौपाल कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने सिलसिलेवार अपनी मांगे रखीं. ‘मुख्यमंत्री की पार्टी को दो बार हमने बचाया’ पटना. विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ भी नहीं थे, तब भी लालू प्रसाद दो बार विधायक व एक बार सांसद बन चुके थे. लालू प्रसाद ने तो कितने मुख्यमंत्री बनाये और पीएम तक बनाया. उनकी बात को रहने भी दीजिए,हमने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. हमने उनकी पार्टी को बचाया है. आज बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी जदयू है. मुख्यमंत्री रिटायर्ड अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है