दिल्ली में दिया जायेगा 16-17 अप्रैल को दो दिवसीय प्रशिक्षण
संवाददाता,पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की चुनावी पाठशाला 16-17 अप्रैल को आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपनी सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है. सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में जदयू, राजद और कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों की सूची उपलब्ध करायी है. भाजपा ने जिला मुख्यालय में स्थित विधानसभा में पूर्व से नियुक्त बीएलए-1 को प्रशिक्षण में भेजने जा रही है. यह पहला अवसर होगा जब विभिन्न दलों के जिला स्तर के नेता एक मंच पर आकर चुनाव की बारीकियों को समझेंगे.
दिल्ली में 16 और 17 अप्रैल को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के सभी 10 राजनीतिक दलों से जिलावार प्रतिनिधियों की मांग की गयी है. आयोग द्वारा बिहार से करीब 380 प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है. राजनीतिक भागीदारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने राज्य स्तर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से शत प्रतिशत भागीदारी की अपील की है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से हर जिला के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. राजनीतिक दलों को हर जिले से अपने दल के एक- एक बीएलए-1 को प्रशिक्षण के लिए भेजना है. इसके पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के आधार पर राज्य में विभिन्न स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 282 बैंठकें की जा चुकी हैं. इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर एक बैठक भी शामिल हैं. जिला स्तर पर डीइओ द्वारा 38 बैठकें और विधानसभा स्तर पर इआरओ के स्तर पर 243 बैठकें की गयी है. इन बैठकों में कुल 2271 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है