14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या, हुआ फरार

patna news: फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी सिपारा इलाके में अवैध संबंध के शक में रवि रंजन सिंह ने पत्नी सीता देवी की गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी.

फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी सिपारा इलाके में अवैध संबंध के शक में रवि रंजन सिंह ने पत्नी सीता देवी की गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. पुलिस का कहना है की घटना दिन में हुई लेकिन रात में जानकारी दी गयी. मूल रूप से औरंगाबाद जिले के उपहरा थाना क्षेत्र के शंकर डीह गांव निवासी रवि रंजन सिंह अपने परिवार के साथ सिपारा स्थित इंद्रपुरी इलाके में किराये के मकान में रहता है. उसके साथ उसकी पत्नी सीता देवी, पुत्र राकेश सिंह और राकेश का मौसेरा भाई विक्की भी रहते थे. राकेश सिंह विद्युत विभाग में काम करता है. बताया जाता है कि रवि रंजन सिंह को काफी समय से पत्नी के चरित्र पर संदेह था. इसके चलते दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. रविवार को एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हुआ. उस समय घर में राकेश और विक्की मौजूद नहीं थे. अकेला पाकर आरोपी रवि रंजन सिंह ने पत्नी की पिटाई करते हुए चेहरा कूच डाला और फिर गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह शव को घर में छोड़ बाहर से ताला लगा कर फरार हो गया. विक्की जब घर आया तो देखा कि ताला बंद और सीता देवी का मोबाइल भी बंद है तब उसे शंका हुई और उसने राकेश को सूचना दी. राकेश घर पहुंचा तब समझ गया कि कुछ अनहोनी हो गयी. सूचना पर पहुंची बेऊर थाना की पुलिस ने ताला तोड़ा तो देखा कि सीता देवी का शव पड़ा था. इस संबंध में पुत्र राकेश ने पिता के खिलाफ अवैध संबंध के शक में मां की हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी ने बेसिन में हाथ धोया. खून से सना कपड़ा बाथरूम में छोड़ दिया. दूसरा कपड़ा पहनकर लाश को कमरे में बंद कर वह फरार हो गया. थाना अध्यक्ष बेऊर अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि सबसे पहले मृतका की बहन का बेटा विक्की घर पहुंचा था. दरवाजा नहीं खुलने पर उसने काफी देर तक कोशिश की. इसके बाद राकेश को सूचना दी. फिर बेऊर थाना को खबर दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बारे में छानबीन में पता चला है कि परिवार के लोगों ने पुलिस को कई घंटे बाद सूचना दी. बहरहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया. साक्ष्य जुटाया है. बेसिन और कपड़े में लगे खून का निरीक्षण किया गया. पूछताछ में राकेश और विक्की ने बताया कि रवि रंजन सिंह को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. राकेश ने कई बार पिता को समझाया था कि मां पर शक करना गलत है. लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel