मोकामा शराब पीने से मना करने पर मुकेश राम ने रॉड से पत्नी बबीता देवी पर जानलेवा हमला कर दिया. मोकामा क्षेत्र के ब्राम्हणी स्थान में यह घटना घटी. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. मोकामा रेफरल अस्पताल में पत्नी का उपचार कराया गया. बताया जा रहा है कि आरोपित शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांग रहा था. जबकि पत्नी शराब पीने का विरोध जता रही थी. इसको लेकर पति और पत्नी के बीच अनबन हो गयी.
पति जान मारने की धमकी देकर घर से बाहर चला गया. वहीं थोड़ी देर बाद आरोपित शराब पीकर घर पहुंचा. उसने रॉड से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. जिससे पत्नी का सिर फट गया. वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी. घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर इस मामले में कार्रवाई शुरू की गयी. घायल महिला के आवेदन पर उसके पति पर एफआइआर दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि पति को जेल भेज दिया गया.पूजन सामग्री लेकर लौट रहे दो युवकों से हुई मारपीट
दुल्हिनबाजार. बुधवार को प्रखण्ड क्षेत्र के सदावह गांव के पास मनचलों ने बाइक सवार दो युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया.दुल्हिनबाजार के खपुरी गांव में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ चल रहा है. बुधवार को समापन के दिन खपुरी गांव के रामकिशोर शर्मा का पुत्र अंकित कुमार व गोपाल सिंह का पुत्र रजनीश कुमार दुल्हिनबाजार पूजा का सामान लाने बाइक से गये थे. लौटते समय सदावह गांव के पास कुछ मनचलों ने घेर लिया और दोनों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
दोनों घायलों का इलाज दुल्हिनबाजार स्थित अस्पताल में कराया गया. बताया जा रहा है कि यज्ञ में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला लगाया गया है. जहां हमेशा कुछ मनचले पहुंचकर छेड़छाड़ किया करते थे जिसे देख मनचलों को रोका था. इसी मनचलों के बीच नाराजगी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है