13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेतों में लगी आग, नौ बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख

patna news: नौबतपुर. थाने के मलाही खंदा गांव में शनिवार को अचानक लगी भीषण आग से करीब आधा दर्जन किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी.

नौबतपुर. थाने के मलाही खंदा गांव में शनिवार को अचानक लगी भीषण आग से करीब आधा दर्जन किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी. खेत में लगी आग पर लोग जब तक काबू पाने का उपाय करते तब तक नौ बीघे में लगी फसल आग के हवाले हो गयी.

तेज पछुआ हवा ने आग तेजी से फैल गयी. बाद में फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट कहा जा रहा है.

तेज लू के चलते किसानों को अपनी फसल को लेकर चिंता बढ़ गयी है. पीड़ित किसानों मलाही खंदा गांव निवासी अधीर कुमार, राज बलराम सिंह, ओकार नाथ, देवचदु सिंह और महेंद्र सिंह शामिल हैं. पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है.

कबाड़ी गोदाम में आग लगने से मची अफरातफरी

बख्तियारपुर. नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में स्थित एक कबाड़ी गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग लगने से आसपास के लोग आग के फैलने की आशंका से दहशत में आ गये. इस बीच लोगों ने इसकी सूचना बख्तियारपुर पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष फतुहा से दमकल की व्यवस्था कर घटनास्थल पर पहुंचें. दमकल कर्मियों ने दमकल की सहायता से न केवल पर काबू में किया, बल्कि आग को फैलने से भी रोका. लेकिन दमकल पहुंचने के पहले ही पूरा कचरा गोदाम व वहां खड़ी एक टेंपो जलकर खाक हो गयी.

पीड़ित गोदाम मालिक नयाटोला माधोपुर निवासी सूरज कुमार ने आग लगने की घटना की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel