Bihar Ka Mausam: उत्तर-पश्चिमी हवा के चलने से बिहार में मंगलवार को दिन और रात का तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इससे दिन भर लोगों को ठंड का एहसास हुआ. गिरते तापमान के बीच प्रदूषण खतरनाक बना हुआ है. प्रदूषण की मात्रा 336 एक्यूआइ से ऊपर पहुंच गयी है. सामान्य मात्रा 50 एक्यूआइ होती है. वातावरण में नमी बढ़ते ही पीएम 2.5 प्रदूषित कणों की संख्या में इजाफा होने से प्रदूषण बढ़ गया है.
प्रदूषण की वजह से आंखों में महसूस हो रही जलन
नमी की वजह ये प्रदूषित कण जमीन से करीब तीन किमी ऊपर की ओर से एक परत के रूप में जमा हो जाते हैं. इस कारण वातावरण में धुंध हो जाती है. इससे सांस के रोगियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. आंखों में जलन भी महसूस होती है.
सबसे ज्यादा प्रदूषण की मात्रा गोपालगंज जिले में पुलिस लाइन में शाम बजे 336 एक्यूआइ रिकाॅर्ड की गयी. हजियापुर में 309 और फुलवरिया में 298 एक्यूआइ रही. कई दिनों से दिन का तापमान 25.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से पर आ गया. दिन में हल्की धूप के साथ हवा नाम मात्र ही रही.
दिन में धूप रहेगी, सुबह और रात में ठंड
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से दिन में धूप निकलेगी लेकिन सुबह और रात के समय ठंडक महसूस होगी. ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. इस तरह के माैसम में बीमार होने का खतरा रहता है. आजकल शादियों का सीजन है, ऐसे में भी रात को निकलते समय खुले आसमान के नीचे सिर जरूर ढककर निकलें.
इसे भी पढ़ें: पुश्तैनी जमीन की खरीद-फरोख्त में अब जमाबंदी जरूरी नहीं, नियम हटने से म्यूटेशन भी आसानी से होगा
अभी ठंड के बढ़ने का अलर्ट जारी
उत्तराखंड और हिमाचल की पहाड़ियों में बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में उत्तर बिहार के मैदानी क्षेत्रों में ठंडक बढ़ सकती है. धुंध और प्रदूषण की वजह से सुबह और शाम को विशेषकर हाइवे पर दृश्यता कम रहेगी. आमताैर पर दृश्यता 250 से 300 मीटर तक होती है. अगले दो तीन दिनों तक इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है.

