11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : ठंड के साथ ही बिहार में बढ़ने लगा कोल्ड फ्लू मरीजों की संख्या, ये है बीमारी के लक्षण

weather in bihar, cold flu : ठंड बढ़ने के साथ ही लोग तेजी से कोल्ड फ्लू के शिकार हो अस्पताल पहुंच रहे है. सोमवार को अस्पतालों में मौसमी बीमारी की चपेट में आए मरीजों की भीड़ लगी रही. इनमें छोटे बच्चे व बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक थी. सदर अस्पताल के ओपीडी में 570 मरीजों का इलाज किया गया. इनमें से करीब 200 कोल्ड फ्लू से ग्रसित मरीज थे

Bihar News : बिहार में ठंड बढ़ने के साथ ही लोग तेजी से कोल्ड फ्लू के शिकार हो अस्पताल पहुंच रहे है. सोमवार को अस्पतालों में मौसमी बीमारी की चपेट में आए मरीजों की भीड़ लगी रही. इनमें छोटे बच्चे व बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक थी. सदर अस्पताल के ओपीडी में 570 मरीजों का इलाज किया गया. इनमें से करीब 200 कोल्ड फ्लू से ग्रसित मरीज थे. बिहार में कोल्ड फ्लू मरीजों की संख्या बढ़ने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इनमें सर्दी-खांसी, बुखार, दस्त, गले में दर्द, उल्टी, सांस फूलने की शिकायतें अधिक पायी गयी. वहीं, केजरीवाल अस्पताल में 107 बच्चों का इलाज किया गया. इनमें चार डायरिया के गंभीर मरीज हैं. 20 बच्चों को भर्ती भी किया गया. ठंड के कारण सदर अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज अस्पताल से मिले कंबल के अलावा घर से भी कंबल मंगवाकर ओढ़े हुए थे. यहां इलाज को पहुंचे मिठनपुरा के संतोष कुमार व कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पिछले कुछ दिन में ठंड में बढ़ोतरी होने से सर्दी-खांसी की शिकायत बढ़ गई है.

वहीं, दो माह की बेटी को लेकर आई सिकंदरपुर की पूनम देवी ने बताया कि दो दिनों से बुखार है. बाहर की दुकान से दवा लेकर दी, लेकिन आराम नहीं मिला. सर्दी व खांसी भी तेज हो गया है.

ऐसे बरतें सावधानी- सदर अस्पताल के फिजिशियन डॉ.एसके पांडे बताते हैं कि तापमान में अचानक गिरावट होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं.थोड़ी सी असवाधानी से लोग आसानी से मौसमी बीमारी के गिरफ्त में आ जा रहे हैं.इससे बचने के लिए हमें हमेशा पूरे शरीर का कपड़ा पहना चाहिए.गर्म खाने के साथ गुनगुना पानी का सेवन करना चाहिए. ठंड ज्यादा होने पर बच्चों को घर से बाहर नहीं ले जाएं. उन्हें ठंडा पेय पदार्थ न पिलाएं.रात में बिछावन से कंबल ओढ़कर ही बाहर निकले.दो दिन से अधिक बीमारी रहने पर डॉक्टर से जरूर दिखाएं.

Also Read: Bihar Weather Forecast : आज से बिहार में फिर बढ़ेगी ठंड, कोहरा भी

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel