संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य और केंद्र की एनडीए सरकार को चेताया है. कहा है कि अत्याचार करो, एसआइआर करो, एफआइआर करो. न डरेंगे, न झुकेंगे. हर कीमत पर जनता के लिए लड़ेंगे. उन्होंने यह बातें रविवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखी हैं. उन्होंने लिखा है कि जुमलों की दुकान कहने पर एफआइआर करने वालों, ये दुकान ही नहीं, बल्कि झूठ बोलने की फैक्ट्री, मैन्युफैक्चरर, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर और सुपर बाजार है. तेजस्वी यादव ने कहा कि ””””सुनों वोट चोरों, तेजस्वी बिहार का लाल है. तुम्हारी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है. हिम्मत है तो देश के हरेक राज्य के हरेक थाने में केस दर्ज करो.तुम लोग सबको अपने जैसा डरपोक समझते हो, हम बिहारी हैं बिहारी, ठेठ बिहारी ””””.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

