संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने तामिलनाडु के नेता एमके स्टालिन को धन्यवाद दिया है. तेजस्वी ने अपने औपचारिक एक्स हैंडल पर इस संदर्भ में लिखा है कि लोकतंत्र की जननी बिहार में हमारे साथ जुड़ने और सामाजिक न्याय की ताकतों के लिए एकजुटता का एक मजबूत संदेश देने के लिए आपको धन्यवाद है. हम डॉ राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, पेरियार के संघर्षों से प्रेरित लोग हैंं और हमारे नेता लालू प्रसाद ने अब तक की अपनी यात्रा के दौरान सामाजिक न्याय का यही संदेश दिया है.हम भारत के संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और समावेशी समाज की दिशा में काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

