12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2047 तक विकसित बिहार बनाना है : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार में कांग्रेस और राजद वोट चोरी का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं.

भाजयुमो ने आयोजित किया यूथ फॉर बिहार 2047 कार्यक्रम

संवाददाता,पटनाकेंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार में कांग्रेस और राजद वोट चोरी का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. वे मंगलवार को पटना के ज्ञान भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश इकाई की ओर से आयोजित यूथ फॉर बिहार@ 2047 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कहा कि बिहार के युवाओं को दो काम करना है. 2047 तक विकसित बिहार बनाना है और इसमें बाधा बनने वाले को चुनाव में हराना है.

2047 तक दो ट्रिलियन डॉलर होगी बिहार की अर्थव्यवस्था : सम्राट :

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्ष 2047 तक बिहार की अर्थव्यस्था दो ट्रिलियन डॉलर हो जायेगी. कहा कि झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम से अधिक बिहार में ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है. 2008 तक नेपाल से जब 1.93 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाता था, तब गंगा पार के 21 में से 15 जिले में बाढ़ आ जाती थी. अब छह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है तो सिर्फ 156 गांवों में पानी आ पाता है.

दिलीप जायसवाल ने गिनाये विकास :

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में टेक्निकल कॉलेज खोले गये. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है. इस दौरान रामकृपाल यादव, संजय मयूूख आदि थे.

मुंगेर से भागलपुर तक गंगा एक्सप्रेसवे बनेगी: नितिन नवीन :

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुंगेर से भागलपुर 84 किलोमीटर तक गंगा एक्सप्रेसवे बनेगी. इस पर दस हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने की. मौके पर दुर्गेश सिंह, राजेश वर्मा, शशिरंजन, शेखर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel