संवाददाता,पटना
बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है. राज्य की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि 24 अक्तूबर काे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती पर हम सब इक्ट्ठे हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और रालोमो के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा वहां मौजूद रहे. हम सबने यह तय किया कि अधिक से अधिक क्षेत्र में सभा करने के लिए हम सब अलग अलग सभाएं करेंगे. धर्मेंद्र प्रधान ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव के नौकरी के वादे की आलोचना की, इसे अवास्तविक बताया. कहा कि ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले से सहमा बिहार उनकी बातों पर कोई भरोसा नहीं करेगा. श्री प्रधान ने कहा कि तीर ही कमल है, कमल ही तीर है. यह फाॅर्मूला पिछले 30 साल का है. 1996 में अटल जी, जाॅर्ज फर्नांडीस और आडवाणी के नेतृत्व में एनडीए बनी. 2005 में नीतीश कुमार सीएम बने. कोई कन्फयूजन नहीं है.बीते चार चुनावों में तीन -तीन पर भाजपा और जदयू ने मिल कर चुनाव लड़ा हैं. नीतीश कुमार परिपक्व और सुलझे राजनेता हैं.पहली बार 2004 में सांसद बनने के पहले से नीतीश कुमार से मैं जुड़ा हूं.कुछ मामलों में वे स्वतंत्र होते हैं, मैं इनका आदर करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

