एआइएमआइएम के दर्जनों नेता सहित भाजपा नेता प्रगति मेहता राजद में शामिल
संवाददाता, पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष एआइएमआइएम के दर्जनों नेताओं ने रविवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की है. वहीं ,भाजपा नेता प्रगति मेहता, जदयू मढ़ौरा के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू और गरखा जिला परिषद सदस्य योगेंद्र राम ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की है. तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हम सभी मिलकर बिहार बदलने के लिए एक साथ खड़े हैं. हम लोगों के लिए हर घर में नौकरी ,रोजगार, विकास व भाईचारा को मजबूत बनाने के संकल्पों के साथ बिहार के चुनाव में जा रहे हैं. बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन बदलाव के लिए है, यह दिख रहा है. एआइएमआइएम नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता का मिजाज तेजस्वी के विजन और मिशन के साथ है. हम सभी तेजस्वी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इस कारण अपनी पार्टी छोड़कर राजद और लालू प्रसाद के विचारों के साथ जुड़ रहे हैं. इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधान पार्षद कारी मो शोहेब, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

