– निदेशक मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी विभागीय समीक्षा बैठक • दैनिक लक्ष्य तय कर कार्ययोजना पर काम करने का निर्देश • कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई- निदेशक संवाददाता, पटना खान एवं भूतत्व विभाग ने राज्य में राजस्व वसूली में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों को शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन सभी को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. इस समय सीमा के बावजूद प्रदर्शन खराब रहने पर इन सभी जिलों में विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. इस संबंध में मंगलवार को विभाग के निदेशक मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में खान एवं भूतत्व विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी और सहायक निदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये. बैठक की समीक्षा करते हुये निदेशक मनेश कुमार मीणा ने अधिकारियों को अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध छापेमारी तेज करते हुए दंड की वसूली करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे राजस्व वसूली में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि राजस्व लक्ष्य प्राप्ति के लिए माह के अंत तक प्रतीक्षा नहीं करें, बल्कि दैनिक आधार पर लक्ष्य निर्धारित कर उसे अनिवार्य रूप से हासिल करें. इसके लिए प्रत्येक जिला स्पष्ट कार्ययोजना तैयार कर संबंधित थानों का पूर्ण सहयोग लेते हुए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जप्त वाहनों और बालू की नीलामी बैठक में जप्त वाहनों सहित जब्त बालू की नीलामी, भंडारण लाइसेंस से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. साथ ही आइएसटीपी से संबंधित कार्यवाही व बालूघाटों के टेंडर की प्रक्रिया सहित सभी ईंट भट्ठों का निरीक्षण और रॉयल्टी जमा कराने के लिए नोटिस जारी करने की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त एटीआर में प्राप्त शिकायतों का 24 से 48 घंटे के भीतर समाधान करने के लिए भी अधिकारियों से कहा गया. साथ ही राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को भी चेतावनी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

