21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी पटना के बाढ़ में वार्ड पार्षद के पति की गोली मारकर हत्या

बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी गांव में गुरुवार की अहले सुबह दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए शहरी पंचायत की वार्ड संख्या एक की महिला वार्ड पार्षद सुशीला देवी के पति वीरेंद्र महतो को गोलियों से छलनी करते हुए मौत के घाट उतार दिया.

पटना : बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी गांव में गुरुवार की अहले सुबह दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए शहरी पंचायत की वार्ड संख्या एक की महिला वार्ड पार्षद सुशीला देवी के पति वीरेंद्र महतो को गोलियों से छलनी करते हुए मौत के घाट उतार दिया. वहीं राहगीर परसामा निवासी 50 वर्षीय अयोध्या महतो के पेट में भी गोली लगी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से वीरेंद्र महतो और अयोध्या महतो दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. वहां चिकित्सकों ने वीरेंद्र महतो की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया. परिजन पटना के उद्यान हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान दोपहर में वीरेंद्र महतो ने दम तोड़ दिया. हालांकि वीरेंद्र महतो ने दम तोड़ने से पहले अपने बयान में बबली सिंह नामक व्यक्ति का नाम लिया है, जिसका फुटेज पुलिस के पास है.

सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

वीरेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही उनके गांव वाले आक्रोशित हो गये और गुलाब बाग गांव के पास एनएच 31 को घंटों जाम कर यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया. बीच सड़क पर टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बाद में स्थानीय प्रशासन के द्वारा काफी प्रयास के बाद जाम को हटाया गया. हालांकि लाश आने के बाद फिर से सड़क जाम करने की कवायद तेज होने की बात कही जा रही है. समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी नहीं हो पायी थी, क्योंकि घायल की मौत के बाद घटना हत्या में तब्दील होने के बाद पुलिस फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज करने में जुट गयी है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. दो दिन पूर्व नीतीश पासवान की हत्या के मामले में पांच नामजद अपराधियों में नीतीश कुमार, सूरज कुमार और फेकन पासवान की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना को अंजाम देने वाले किसी भी हाल में नहीं बच पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें