संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की अध्यक्षता में वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम को लेकर अहम बैठक हुई. इसमें विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं ने भाग लिया. राजेश राम ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन बिहार ही नहीं पूरे देश की राजनीति में नया संदेश देगा. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा, कपिलदेव प्रसाद यादव, अजय चौधरी, अंबुज किशोर झा, शशांक शेखर समेत कई नेता मौजूद थे. सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों की तैयारियों की जानकारी दी और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

