पटना. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुये कहा है कि उनकी तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा का कोई औचित्य नहीं है. यह केवल जनता को भ्रमित करने का एक असफल प्रयास है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को जननायक बताये जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि देश और बिहार के सच्चे एवं एकमात्र जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर हैं. उन्हें यह सम्मान किसी राजनीतिक घोषणा से नहीं, बल्कि आम जनता ने अपने प्रेम और विश्वास से प्रदान किया था. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहे. पत्रकारों से बातचीत में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेता वोट अधिकार यात्रा के दौरान बिहार में हुए विकास कार्यों को प्रत्यक्ष देख रहे हैं. बिहार और बिहारवासियों के प्रति सदैव नकारात्मक सोच रखने वाले विपक्षी नेताओं का बिहार में यात्रा करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

