संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा के पहले चरण का नामांकन शुक्रवार से आरंभ होने जा रहा है. इधर , पहले चरण के लिए तैयार होनेवाली मतदाता सूची को भारत निर्वाचन आयोग ने फ्रीज कर दिया है. अब न तो मतदाता सूची में कोई नाम शामिल किया जायेगा और न ही किसी का नाम सूची से बाहर किया जायेगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया था का नामांकन पत्र दाखिल करने के 10 दिन पहले तक कोई भी मतदाता इआरओ के फैसले के खिलाफ अपने जिलाधिकारी के यहां अपील कर सकता है. आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मतदाताओं को चुनावी घोषणा के बाद पहले चरण के मतदाताओं, जिसमें 121 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. वहां के मतदाताओं को महज 24 घंटे ही दावा-आपत्ति को लेकर जिलाधिकारी के यहां अपील करने का मौका मिला. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्राप्त रिपोर्ट में किसी भी जिलाधिकारी के यहां एक भी अपील दाखिल नहीं की गयी है. अंतिम मतदाता सूची में कुल सात करोड़ 41 लाख 92 हजार 357 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 39207804 ,जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 34982828 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1725 है. आयोग ने कहा था कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) द्वारा मतदाता सूची में शामिल किये गये नामों या हटाये गये नामों के खिलाफ मतदाता अपना नाम सूची में शामिल करने और हटाने के लिए सात अक्तूबर तक जिलाधिकारी के पास अपील कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

