22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Voter Adhikar Yatra: बिहार से उठी राहुल गांधी की ‘लोकतंत्र बचाओ’ पुकार, सासाराम में विपक्ष की ताकत का प्रदर्शन

Voter Adhikar Yatra: सासाराम का आसमान रविवार को नारों से गूंज उठा—“वोट चोर गद्दी छोड़”. मंच पर राहुल गांधी थे, बगल में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, सामने हजारों की भीड़. यह नज़ारा सिर्फ़ एक जनसभा नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में आने वाले चुनावी संग्राम की भूमिका था.

Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड से ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लालू-राबड़ी यादव, तेजस्वी यादव, लेफ्ट पार्टियों और वीआईपी के नेता एक मंच पर दिखे. विपक्ष ने इसे लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए निर्णायक कदम बताया.

जनसभा के दौरान लोगों ने जोरदार ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए. राहुल गांधी इस यात्रा के पहले दिन सासाराम से औरंगाबाद जाएंगे, जहां वे किसानों से मुलाकात करेंगे. यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी बिना अनुमति राहुल गांधी के पास जाने की अनुमति नहीं है.

17 दिन, 23 जिले और 50 विधानसभा सीटें

यह वोट अधिकार यात्रा कुल 17 दिनों में 23 जिलों से गुजरेगी और लगभग 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. सासाराम की जनसभा के बाद राहुल गांधी शाम 4 बजे डेहरी के लिए रवाना होंगे, जहां से वे थाना चौक से पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे. इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

जनसभा के लिए एक वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है, जिसमें 50,000 से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं. यह पंडाल लगभग 20 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है. महागठबंधन का कहना है कि इस यात्रा के जरिए वे लोगों तक अपनी बात पहुंचाकर लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेंगे.

विपक्ष का संदेश: लोकतंत्र बचाना ज़रूरी

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस यात्रा पर कहा कि वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे. लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने कई कुर्बानियां दी हैं और आगे भी देते रहेंगे.

Also Read:Rahul Gandhi Bihar Yatra: बिहार में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ राहुल की यात्रा, सोशल मीडिया पर लिखा—‘लापता वोट’

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel