Voter Adhikar Yatra: पटना. वोटर अधिकार यात्रा में देश के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी इसमें एंट्री होने वाली है. 26 और 27 अगस्त को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी बिहार दौरे पर रहेंगी. प्रियंका गांधी के दो दिनों के बिहार दौरे से वोटर अधिकार यात्रा में काफी बल मिलेगा. प्रियंका के दो दिनों का दौरे में 26 अगस्त को वह सुपौल जिले में यात्रा करेंगी. उस दिन रात में विश्राम के बाद दूसरे दिन सीतामढ़ी का दौरा होगा और वह जानकी मंदिर में जाकर पूजा भी करेंगी.
चौरचन और तीज के दिन रहेगा मिथिला प्रवास
अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान वो बिहार की आधी आबादी महिला वोटरों को साधने का प्रयास करेंगी. जिस दिन प्रियंका गांधी का बिहार में आगमन हो रहा है, उसी दिन मिथिला का लोकपर्व चौरचन और हरतालिका तीज है. बिहार में यह व्रत सुहागीन महिलाएं पूरे दिन उपवास रख कर अपने पति की लंबी आयु के की कामना करती हैं. उस दिन प्रियंका गांधी का बिहार आकर महिलाओं को ट्रिक देना, कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोर वोटर आधी आबादी पर सेंधमारी करने का प्रयास है.
एनडीए के गढ़ में पहुंचेगी प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी जिस जगह दौरा करेंगी, वह एनडीए का गढ़ माना जाता है. अब कांग्रेस पार्टी इस फिराक में है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह शाहाबाद में एनडीए का सफाया कर दिया गया, उसी तरह उत्तर बिहार में भी एनडीए का सफाया हो और इसके लिए महिला वोटरों को साधने की पूरी तैयारी है. इसलिए प्रियंका गांधी का दौरा सोच समझकर चौरचन और तीज के दिन रखा गया है. हालांकि अभी चुनाव में वक्त है, प्रियंका गांधी के इस दो दिनों के दौरे से चुनाव में कितना फर्क पड़ेगा, यह तो समय बताएगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए किसी भी रणनीति से चूकना नहीं चाहती है.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

