Votar Adhikaar Yaatra: पटना. वोटर अधिकार यात्रा बिहार में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. वोटर अधिकार यात्रा को नयी रफ्तार मिलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 28 अगस्त को सीतामढ़ी पहुंचेंगे. वे यहां इंडिया गठबंधन के नेताओं की अगुवाई में चल रही इस जन आंदोलन में शामिल होंगे. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी है. यात्रा की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं. अखिलेश यादव के जुड़ने से इस अभियान को और मजबूती मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
यात्रा के दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
इस बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. यात्रा वाले मार्ग पर प्वाइंट चिह्नित कर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, जबकि चिह्नित घरों की छत पर भी सुरक्षा का इंतजाम किया जायेगा. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड टीम व अन्य व्यवस्था की गयी है. पुलिस गश्ती की विशेष व्यवस्था की गयी है.
प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्था
मुंगेर के डीएम निखिल धनराज ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की गयी है. गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे राहुल गांधी हेमजापुर पहुंचेंगे, जहां पर आधे घंटे का उनका कार्यक्रम है. वहां से वे हसनगंज लाल खां के समीप किये गये आवासन व्यवस्था में रुकेंगे. वहां की पूरी व्यवस्था कार्यक्रम के आयोजक की है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर वहां की सुरक्षा और रूट में बैरिकेडिंग की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की जायेगी. वहां पर वे रात्रि विश्राम करेंगे.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

