पटना़ स्ट्रेट ड्राइव के तत्वावधान में शनिवार से पटना के टेलीकॉम रिक्रिएशन क्लब में तीन दिवसीय वॉलीबॉल आमंत्रण टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंंट में बिहार की छह टीमें हिस्सा लेंगी. शुक्रवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में स्ट्रेट ड्राइव के उत्तम तालपात्रा ने बताया कि 25 से 28 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता राउंड रोबिन लीग के आधार पर खेली जायेगी. प्रतिदिन शाम छह बजे से दो मैच खेले जाएंगे. इस मौके पर टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों की जर्सी के साथ-साथ विजेता और उपविजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया. इस मौके पर पीएन खन्ना, रामाशीष और मोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है