पटना. भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने बुधवार को संसद भवन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की.उन्होंने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और राज्य के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की. मुलाकात के दौरान श्री ठाकुर ने क्षेत्रीय विकास, केंद्र की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा राज्य में भाजपा की भूमिका को लेकर भी विचार-विमर्श किया. अमित शाह ने उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन और विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

