Bihar Political News: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और ‘मुल्तान का सुल्तान’ कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग इन दिनों बिहार में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद बिहार की सियासत और खेल जगत में चर्चा बढ़ गई है.
सम्राट चौधरी ने शेयर की तस्वीर
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीरेंद्र सहवाग की फोटो शेयर करते हए लिखे कि भारत के स्टार क्रिकेटर रहे, विस्फोट बल्लेबाज के तौर पर अनेकों कीर्तिमान रचने वाले, “मुल्तान के सुल्तान” से प्रसिद्ध वीरेंद्र सहवाग का पटना स्थित सरकारी आवास पर आगमन हुआ. उनका पारंपरिक तरीके से हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया. वीरेंद्र सहवाग जी लाखों-लाख युवाओं के आदर्श रहें. उनसे बिहार की बेहतरी, खेल जगत में विशेषकर क्रिकेट को लेकर राज्य में अवसर और संभावनाओं पर वृहद संवाद किया.
वायरल हो रही थी एक और तस्वीर
क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग की बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के साथ प्लेन में एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही थी. उस तस्वीर के बाद आज इस मुलाकात से कई सारे कयास लगाए जा रहे थे लेकिन सम्राट चौधरी के सोशल मीडिया पोस्ट से वीरेंद्र सहवाग के राजनीति में एंट्री वाले सवाल पर ब्रेक लग गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

