12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या बिहार से राजनीति की शुरुआत करेंगे वीरेंद्र सहवाग? गृह मंत्री सम्राट चौधरी से की मुलाकात  

Bihar News: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की है. ये मुलाकात पटना में हुई है. आइए बताते हैं इस मीटिंग के पीछे क्या चर्चा हो रही है. 

Bihar Political News: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और ‘मुल्तान का सुल्तान’ कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग इन दिनों बिहार में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री  और गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद बिहार की सियासत और खेल जगत में चर्चा बढ़ गई है. 

सम्राट चौधरी ने शेयर की तस्वीर 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीरेंद्र सहवाग की फोटो शेयर करते हए लिखे कि भारत के स्टार क्रिकेटर रहे, विस्फोट बल्लेबाज के तौर पर अनेकों कीर्तिमान रचने वाले, “मुल्तान के सुल्तान” से प्रसिद्ध वीरेंद्र सहवाग का पटना स्थित सरकारी आवास पर आगमन हुआ. उनका पारंपरिक तरीके से हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया. वीरेंद्र सहवाग जी लाखों-लाख युवाओं के आदर्श रहें. उनसे बिहार की बेहतरी, खेल जगत में विशेषकर क्रिकेट को लेकर राज्य में अवसर और संभावनाओं पर वृहद संवाद किया. 

वायरल हो रही थी एक और तस्वीर 

क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग की बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी और भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के साथ प्लेन में एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही थी. उस तस्वीर के बाद आज इस मुलाकात से कई सारे कयास लगाए जा रहे थे लेकिन सम्राट चौधरी के सोशल मीडिया पोस्ट से वीरेंद्र सहवाग के राजनीति में एंट्री वाले सवाल पर ब्रेक लग गया है.  

Virendra Sehwag Meets Bihar Deputy Cm Samrat Choudhary
क्या बिहार से राजनीति की शुरुआत करेंगे वीरेंद्र सहवाग? गृह मंत्री सम्राट चौधरी से की मुलाकात   3

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel