पुनपुन नगर पंचायत में सामान खरीदारी में बरती गयी अनियमितता का मामला प्रतिनिधि, मसौढ़ी पुनपुन नगर पंचायत में बीते दिन सामान खरीदारी में बरती गयी अनियमितता को लेकर विगत तीन माह से इओ से मुख्य पार्षद समेत अन्य पार्षदों का चल रहा तकरार गुरुवार को सड़क पर देखने को मिला. मुख्य पार्षद रितेश कुमार व उप मुख्य पार्षद राजकुमार के नेतृत्व में सभी महिला व पुरूष पार्षदों के अलावे सैकड़ों ग्रामीण पटना-गया-डोभी एनएच-22 को पुनपुन में कामेश्वर सिंह चौक के पास जाम दिया और जमकर नारेबाजी की. सड़क पर आगजनी करते हुए सभी सड़क पर ही धरऐ पर भी बैठ गये और कार्यपालक पदाधिकारी को बर्खास्त करने व दुर्भावना से ग्रसित को होकर इओ द्वारा एक साथ हटाये गये सभी छह कार्यालय कर्मियों को शीघ्र बहाल करने व सामान खरीदारी करने में बरती गयी अनियमितता की जांच करने के साथ सरकारी राशि की गयी बंदरबांट की रिकवरी करने की मांग की. इधर, एनएच-22 के जाम होने के बाद सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. इधर सूचना पाकर एसडीओ अमित कुमार पटेल व एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह के अलावे बीडीओ, सीओ के साथ पुलिस बल पहुंचा और जाम हटाया. अंततः करीब आधा घंटे बाद जाम समाप्त हो पाया . एडीएम व एसडीओ की उपस्थिति में दोनों पक्षों ने रखी बात मुख्य पार्षद समेत अन्य ग्रामीणों के आक्रोश को देख पटना से एडीएम स्पेशल रवीन्द्र कुमार दिवाकर पुनपुन पहुंचे. उन्होंने एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद से नगर पंचायत कार्यालय कक्ष में बैठे और उनकी समस्या के साथ शिकायत को सुना. एडीएम के बुलवा पर इओ ऋचा प्रियदर्शनी पहुंची और एडीएम द्वारा पूछे गये कई सवालों का जवाब भी दी. हालांकि एडीएम इस दौरान कई मुद्दे पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है. एडीएम रविन्द्र कुमार दिवाकर ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में मामले की जांच करने आया हूं. कुछ जांच कर ली गयी है ,शेष जांच शुक्रवार को भी मेरे द्वारा की जायेगी.जांच रिपोर्ट डीएम को सौपेंगे. वहीं इस संबंध में ईओ ऋचा प्रियदर्शनी ने का कहना है कि कि जो भी खरीदारी की गयी है, बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर ही की गयी है. कार्यालय कर्मियों को हटाने की बाबत बताया कि नियमसंगत किया गया है और शीघ्र नये कर्मी कार्यालय को मिल जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है