संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति धीरे-धीरे सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर रही है. अब समिति प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन करने जा रही है. नये वर्ष में इसकी शुरुआत होगी. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रक्रिया ऑनलाइन होने से समय की बचत होगी. अभ्यर्थियों व संस्थानों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब तक बोर्ड में यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन थी. नौकरी लगने या किसी अन्य आवश्यकता पर सत्यापन के लिए डाक के माध्यम से संबंधित संस्थान बोर्ड कार्यालय से संपर्क करती थी. इसमें काफी समय लग जाता था. कागजी कार्रवाई और मैन्युअल जांच की वजह से प्रक्रिया और धीमी हो जाती थी. नयी व्यवस्था के तहत नियोक्ता संस्थानों या शैक्षणिक संस्थानों को सीधे ऑनलाइन पोर्टल के जरिये ही बोर्ड से सत्यापन के लिए अनुरोध करना होगा. इसके बाद बोर्ड सत्यापित करेगा, जिसमें अब पहले की तुलना में कम समय लगेगा और काम भी आसानी से होगा. बोर्ड के अनुसार इस डिजिटल प्रणाली को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और सेवा की गति में सुधार लाना है. डिजिटल सत्यापन प्रणाली दस्तावेजों की सुरक्षा व प्रामाणिकता भी सुनिश्चित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

