फोटो भी है. संवाददाता, पटना अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय गुप्ता ने दरियापुर गोला में छठ पर्व के अवसर पर 201 व्रतधारियों के बीच सूप, नारियल, नीबू, साड़ी, ईख, हुमाद, कपूर, माचिस, अगरबत्ती आदि पूजन सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचारक आनंद, पद्मश्री विमल जैन, प्रदीप चौरसिया, मुकेश जैन, राजेश जैन, पवन भगत, मुकेश हिसारिया, कैलाश यादव, डॉ कमल प्रसाद सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. अजय गुप्ता ने बताया कि वे पिछले 21 वर्षों से लगातार खरना के दिन छठ व्रतियों के बीच सामग्री वितरण करते आ रहे हैं. कार्यक्रम में अभिषेक चन्द्रवंशी, मुन्ना गुप्ता, रिंकु कुमार, राजा गुप्ता, शैलेन्द्र यादव, श्वेता गुप्ता सहित अनेक सहयोगी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

