– अगले हफ्ते विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों के साथ विभाग की उच्चस्तरीय बैठक प्रस्तावित -विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से पुरानी रिक्तियों को भरने अंतिम दौर में चल रही साक्षात्कार प्रक्रिया संवाददाता,पटना बिहार के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक और गैर शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति के लिए बहुत जल्दी रिक्तियां जारी की जायेंगी. रिक्तियां भेजने के संदर्भ में आ रही आ रही अड़चनों को दूर करने शिक्षा विभाग बहुत जल्दी सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक करने जा रहा है. विभाग ने रिक्तियां भेजने के लिए विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा है. निदेशालय ने विभिन्न पदों की रिक्तियां रोस्टर क्लियरेंस करा कर मांगी हैं. कुलसचिवों के साथ प्रस्तावित इस बैठक में अनुदानों के उपयोगिता प्रमाण पत्रों का मुद्दा भी खास रहेगा, क्योंकि विश्वविद्यालयों ने विभिन्न अनुदानों के उपयोगिता प्रमाण पत्र अभी तक उच्च शिक्षा निदेशालय को नहीं सौंपे हैं. हालांकि, बैठक में मुख्य फोकस रिक्तियां हासिल कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने पर रहेगा. विश्वविद्यालयों से रिक्ति सहित अन्य सभी मसलों पर 17 सितंबर तक प्रतिवेदन भेजने के लिए कहा गया है. विभाग की मंशा है कि बिहार विश्वविद्यालय को अति शीघ्र रिक्तियां भेज दी जाएं ताकि विज्ञापन जारी हो सके. दरअसल वर्ष 2019 तक की रिक्तियों के स्टेटस पर बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से आयोजित की जा रही साक्षात्कार की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. अब केवल तीन ही विषयों पर्यावरण विज्ञान, जूलॉजी और बाॅटनी के साक्षात्कार बाकी हैं. इनमें से जूलॉजी और बॉटनी के साक्षात्कार की प्रकिया कोर्ट के फैसले के बाद होगी. अभी तक करीब 3800 पदों के लिए साक्षात्कार हा चुके हैं. साक्षात्कार के बाद करीब 3300 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की अनुशंसा बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग कर चुका है. शेष करीब पांच सौ रिक्तियों वाले विषय इतिहास और वाणिज्य के साक्षात्कार भी हो चुके हैं. उनके परिणाम कोर्ट में एक परिवाद में फंसे हैं. पर्यावरण विज्ञान के साक्षात्कार इसी महीने मेें पूरे जाने जा रहे हैं. जैसे ही यह रिक्तियों की प्रक्रिया समाप्त होती है, बिहार विश्वविद्यालय आयोग अगली रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू कर देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

