10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : यूपीएससी मेन परीक्षा आज से, तीन केंद्रों पर 417 परीक्षार्थी होंगे शामिल

यूपीएससी मेन परीक्षा शुक्रवार से होगी. पटना में कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तीन उपकेंद्रों पर 417 परीक्षार्थी शामिल होंगे

-कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए अधिकारी सजग रहें : आयुक्त

– 11 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये

संवाददाता, पटना

यूपीएससी मेन परीक्षा शुक्रवार से होगी. पटना में कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तीन उपकेंद्रों पर 417 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों को संघ लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सिविल सेवा मेन परीक्षा 20, 21, 22, 28 व 29 सितंबर को पटना केंद्र के तीन उप केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग, नयी दिल्ली द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए एक वरीय पदाधिकारी को प्रेक्षक के तौर पर नामित किया गया है. इसके साथ ही आयोग द्वारा दो पदाधिकारियों को निरीक्षण पदाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है. ट्रैफिक एसपी को परीक्षा के दिन सुगम यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.आयुक्त ने कहा कि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, आइटी गैजेटस, डिजिटल वाच/स्मार्ट वाच, ब्लूटुथ एवं अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है. इसका उल्लंघन करने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होनेवाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जायेगा. साथ ही केंद्राधीक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक व परीक्षा से जुड़े पदाधिकारी या कर्मी को भी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी को परीक्षा उपकेंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से दो घंटा पहले पहुंचना है. किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले प्रवेश करना है. इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के आधा घंटा पूर्व परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं है.

परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारयों को जानकारी दी

गयी

तीन परीक्षा उप केंद्रों के लिए एक जोन निर्धारित किया गया है. केंद्रवार तीन स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों व तीन सहायक पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्पेलवार दो जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. इनके साथ पुलिस बल को भी लगाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन रिजर्व मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. संघ लोक सेवा आयोग, नयी दिल्ली के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयुक्त के सचिव विनय कुमार ठाकुर व एडीएम विधि-व्यवस्था राजेश रौशन ने परीक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया. सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी को अपने-अपने परीक्षा उपकेंद्र पर प्रत्येक पाली की उपस्थित या अनुपस्थित और परीक्षार्थियों की कुल संख्या की सूचना आयुक्त कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0612-2219205 या 2230788 पर परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सहायक निदेशक उद्यान अमरजीत कुमार राय जिला नियंत्रण कक्ष में नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. पटना सदर एसडीओ व पटना सदर वन एसडीपीओ परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था मॉनीटरिंग के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. एडीएम विधि-व्यवस्था व नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel